हथियार के साथ जन्मदिन मनाना युवक को पड़ा महंगा, भीड़ ने धर दबोचा किया पुलिस के हवाले

PATNA : इन दिनों पटना का मरीन ड्राइव आम लोगों के लिए परेशानी का शबब बन गया है, जहाँ पटना पुलिस को खुली चुनौतो देते हुए बाइकर्स स्टंट करते नजर आते है, जिस पर लगाम लगाने के लिए पटना पुलिस चेकिंग अभियान चला कर बाइकर्स पर लगाम कसने की कवायद में लगे रहते है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ बदमाश मरीन ड्राइव पर हथियार के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने यहाँ पहुंचे। जिसको स्थानीय लोगों ने पकड़ जमकर पीट दिया और पुलिस के हवाले कर दिया है। ताजा मामला पटना से है, जहां पुलिस के लाख दावे के बावजूद मरीन ड्राइव पर असामाजिक तत्वों का उत्पात लगातार जारी है।

सोमवार की देर रात एक बार फिर से मरीन ड्राइव पर उस समय अफरा-तफरी बन गया  जब आठ से 10 युवकों का ग्रुप हथियार के साथ बर्थडे पार्टी मनाने दीघा थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव पर पहुँचा। मौके पर मौजूद लोगों ने जब हथियार के साथ युवको की करतूत देख हैरान रह गए स्थानीय भीड़ ने पुलिस को सूचना दी।

 सूचना देने के बाद भी पुलिस  कई घण्टो बाद पहुची ।भीड़ ने यूवको का विरोध किया इस दौरान जुटी भीड़ के डर से युवक भागने लगे लेकिन भीड़  ने लोगो को पकड़ लिया। पुलिस को तत्काल सूचना दी गई ।बाद में भीड़ ने मौके पर पहुंचकर युवको को अपने कब्जे मे लिया।वही पकड़ में आये युवक के पास से एक कट्टा दो जिंदा कारतूस को पुलिस ने बरामद किया है फिलहाल पुलिस इस मामले में पकड़ में आये दोनों युवको को थाने लेजाकर पूछताछ में जुटी है

Nsmch
NIHER