बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

केंद्र सरकार ने बिहार के लिए 613.75 करोड़ रुपये की अग्रिम सहायता राशि को दी मंजूरी

केंद्र सरकार ने बिहार के लिए 613.75 करोड़ रुपये की अग्रिम सहायता राशि को दी मंजूरी

बाढ़ प्रभावित बिहार के लिएकेंद्र सरकार ने मदद का ऐलान किया है।मोदी सरकार ने बिहार 613.75 करोड़ रुपये की अग्रिम सहायता राशि को मंजूरी दे दी है। ये राशि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) और एसडीआरएफ को अकाउंट के आधार पर जारी की जाएगी।

राहत-बचाव और पुनर्वास कार्यों के लिए केंद्र सरकार नेएनडीआरएफफंड से बिहार को 400 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने बिहार के एसडीआरएफ के लिए अपने हिस्से की दूसरी किस्त को अग्रिम रूप से जारी करने का फैसला किया है। इसके तहत राज्य को 213.75 करोड़ रुपये मिलेंगे।

बता दें कि बिहार में बाढ़ के चलते सैकड़ों लोग जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा हजारो लोगों के घरों में पानी भरने के कारण वे बेघर भी हो गए हैं।


Suggested News