बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

केन्द्रीय मंत्री ने हेलमेट पहना, बाइक पर बैठे और निकल पड़े क्षेत्र भ्रमण के लिए

केन्द्रीय मंत्री ने हेलमेट पहना, बाइक पर बैठे और निकल पड़े क्षेत्र भ्रमण के लिए

NAWADA :  नवादा के सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का मानना है कि मोटरसाइकिल आम लोगों की सवारी है। भीड़भाड़ और जाम की जो स्थिति है उसके हिसाब से बाइक की उपयोगिता और बढ़ जाती है। जमीन से जुड़ा रहना अच्छी बात है। उन्होंने कहा, मैंने साइकिल से मोटरकार तक का सफर तय किया है। सब कुछ याद है मुझे। सोमवार को वे अपने चुनाव क्षेत्र में थे। उन्होंने लक्जरी मोटरकार की बजाय बाइक से ही क्षेत्र भ्रमण का फैसला किया।

CENTRAL-MINISTER-WEARING-HELMETS-SITTING-ON-BIKE-AND-TRAVELING-TO-THE-FIELD3.jpg

वे एक बाइक सवार के पीछे बैठे और निकल पड़े क्षेत्र भ्रमण के लिए। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया इस दौरान वे नवादा शहर में लगने वाले जाम से भी रू-ब-रू हुए। गिरिराज सिंह हेलमेट लगाकर बाइक के पीछे बैठे हुए थे  उनके बाइक को चला रहे सवार ने भी हेलमेट पहना था। लेकिन उनके काफिले में शामिल अन्य किसी भी बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था

गिरिराज सिंह ने बताया कि उनके पास सुबह खाली समय था इसलिए उन्होंने लोगों की समस्याओं को जानने के लिए भ्रमण करने का इरादा बनाया गिरिराज सिंह को सुबह के वक्त जगह-जगह पर जाम की स्थिति नजर आई उन्होंने कहा कि शहर में जाम की स्थिति बहुत खराब है इसलिए लोगों को बाइक का ही ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए लोगों की समस्याओं के बारे में गिरिराज सिंह ने कहा कि सभी प्रमुख समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत करा दिया जाएगा और जल्द ही उनका हल भी निकाल लिया जाएगा

CENTRAL-MINISTER-WEARING-HELMETS-SITTING-ON-BIKE-AND-TRAVELING-TO-THE-FIELD2.jpg

वहीं भ्रमण करने के लिए बाइक का इस्तेमाल करने की वजह पूछने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्होंने साइकिल से गाड़ी तक का सफर पूरा किया है लेकिन वह कोई राजा-महाराजा नहीं है बाइक से भ्रमण करके आम लोगों से मुलाकात की जा सकती थी इसलिए उन्होंने भ्रमण के लिए बाइक चुनी। आसपास कहीं जल्द पहुंचना है तो बाइक पर सफर कीजिए।

Suggested News