बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बाघमारा में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से महिला की मौत, परिजन शव लेकर हुए फरार

बाघमारा में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से महिला की मौत, परिजन शव लेकर हुए फरार

DHANBAD : कोयलांचल में कोयला के अवैध कारोबार के बढ़ते नमूने आये दिन देखने को मिलते रहते हैं. इसमें जान फूंकने का काम कोयला चोर करते हैं, जो चोरी छिपे कोयला का अवैध रूप से उत्खनन करते हैं. अवैध उत्खनन के कारण इसमें बालू का भराव भी नहीं किया जाता है. 

जिससे इस कारोबार में जोखिम भी भरपूर है. आये दिन इलाके में अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने और उससे दबकर लोगों के मौत की खबर सामने आती रहती हैं. ताजा मामला धनबाद के बाघमारा में सामने आया है. 


जहाँ जमुनिया कोलियरी क्षेत्र में मंगलवार की सुबह चाल धंसने से मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया. आनन फानन में महिला के परिजन शव को लेकर भाग गए. 

बताते चलें की कोयलांचल में हजारों लोग कोयले का अवैध रूप से उत्खनन कर उसे बाज़ार में बेच देते हैं. बताया जाता है की स्थानीय पुलिस की भी इसमें मिलीभगत होती है. जिससे इसपर रोक लगाना मुश्किल होता हैं. हालाँकि इस घटना में अब तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है.  

धनबाद से अजय उपाध्याय की रिपोर्ट 

Suggested News