पटना में नहीं रुक रही चैन स्नैचिंग,पिछले चौबीस घंटे में तीन वारदातें, 15 सेकंड में सवा लाख रुपयों की सोने की चेन लेकर फरार हो गए बदमाश, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद

पटना में नहीं रुक रही चैन स्नैचिंग,पिछले चौबीस घंटे में तीन

पटना- राजधानी में अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. पुलिस एक केस की तहकीकात पूरी भी नहीं कर पाती की अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर चैलेंज दे दे रहे हैं. पटना में एक बार फिर अज्ञात बाइक सवार अपराधी द्वारा सुबह में पैदल अकेली फल खरीदने जा रही डॉक्टर की पत्नी छोटी कुमारी से लाखो कीमत की सोने की चेन छिनतई कर फरार हो गए. मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के बेहद पॉश इलाका कहे जाने वाला राजेंद्र नगर 6 बी का है जहां सुबह लगभग साढ़े सात बजे मैक डोवल गोलंबर के समीप फल खरीद कर  अपने फ्लैट में जा रही छोटी कुमारी को बाइक सवार एक बदमाश ने पीछा कर उसके गले में पहने  सोने की चेन को छिन फरार हो गया. 

घटना के बाद पीड़िता काफी डर गई और अपने फ्लैट की तरफ भागी दरअसल घटना से पीड़िता काफी हताश  है और इस घटना का जिक्र अपने पड़ोस के फ्लैट में रहने वालों से की जिसके बाद पीड़िता ने कदमकुआं थाना पहुंच मामले की लिखित शिकायत दर्ज करवाया है.  फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है जिससे बदमाशों की पहचान की जा सके. 

वही मिली जानकारी के अनुसार बदमाश ने घटना में  जिस बाइक का इस्तेमाल किया उसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR 31A O 2704 पुलिस की जांच में फेंक नंबर बताया जा रहा है.फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिखे हुलिए के आधार पर उसकी तलाश में जुटी है .

बता दें बीते शुक्रवार को पटना के अलग अलग थाना क्षेत्रों में अपराधियों ने महिलाओं से चेन छिनतई की 3 घटनाओं को अंजाम देकर पटना पुलिस को खुली चुनौती दी है जहां एक ओर चुनावी माहौल में पटना पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही .

दरअसल शनिवार को गांधी मैदान थाना क्षेत्र के बैंक रोड स्थित ईडी कार्यालय के समीप 60 वर्षीय वृद्ध महिला शीला देवी के गले से डेढ़ लाख के सोने की चेन को बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने छिनतई कर फरार हुए है.दूसरी घटना पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के समनपुरा की रहने वाली शाहिद मोड सजा के गले से बाइक सवार बदमाश ने सोने की चेन को एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने झपट लिया और वहां से फरार हो गए.


रिपोर्ट- अनिल कुमार