बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना साहिब में बीजेपी की चुनावी जनसभा का ग्रामीणों ने किया भारी विरोध,नेता जी जनता का मिजाज भांप गए ही नहीं

पटना साहिब में बीजेपी की चुनावी जनसभा का ग्रामीणों ने किया भारी विरोध,नेता जी जनता का मिजाज भांप गए ही नहीं

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की तैयारी जोरों पर है ऐसे में पटना साहिब में बीजेपी की चुनावी सभा का आयोजन किया गया था। हालांकि ग्रामीणों ने बीजेपी के चुनावी सभा का नाम किया और जनसभा नहीं होने दिया ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जन समस्या के मामले को अब तक नेताओं द्वारा नहीं सुना गया है।

बताते चले की मामला पटना साहिब विधानसभा का है।जहां बीती रात पटना साहिब के बार्ड नम्बर 68 के चैनपुरा मुहल्ले में भाजपा का जनसभा होने बाला था जिसके लिए मंच भी सज गया था और उसमे सम्राट चौधरी जी का सम्बोधन होने वाला था,जिसके लिए  भाजपा कार्यकर्ता की मौजूदगी भी सभा मे हो चुकी थी,लेकिन सभा शुरू होने से पहले ही इस क्षेत्र के लोग मंच के पास पहुच सभा का और स्थानीय बिधायक नन्दकिशोर यादव जी का बिरोध करने लगे।फिर क्या था जो जनसभा होने बाली थी  वो कैंसिल हो गयी।


वही ग्रामीणों से जब इस बारे में पूछा गया तब उनलोगों ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता और सम्राट,चौधरी जी का सम्बोधन होना था लेकिन क्षेत्र में जनसमस्या है ,बार बार स्थानीय बिधायक नन्दकिशोर यादव जी के द्वारा अनदेखी की जा रही है,जल्ला के क्षेत्रों में जलजमाव रहता है ,पानी की निकासी नही हो पाती है इन्ही सब मामलो को लेकर बिधायक जी को सभा मे बुला कर उनसे सबाल जबाब किया जाता लेकिन ठीक उसके पहले बिरोध के स्वर उठ गया और नन्दकिशोर यादव जी का क्षेत्र में जनसमस्या को लेकर उनका विरोध  किया गया है।लेकिन अब देखना यह है की अब से कुछ दिनों बाद 3 तारीख को मतदान होना है और ठीक उसके पहले जनता नेता जी का  बिरोध कर रही है यह उनके लिए माथे पर शिकन लाने के लिए काफी है।

Suggested News