बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चक्रवात 'वायु' को लेकर अलर्ट पर एनडीआरएफ,बिहटा से 6 टीम गुजरात रवाना

चक्रवात 'वायु' को लेकर अलर्ट पर एनडीआरएफ,बिहटा से 6 टीम गुजरात रवाना

पटनाः चक्रवात 'वायु' को लेकर एनडीआरएफ अलर्ट पर है।एहतियातन बिहार के बिहटा से 6 टीमों को गुजरात भेजा गया है।

9वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 6 टीमें उप कमांडेंट हरि चरण प्रसाद तथा अरविन्द मिश्रा के नेतृत्व में चक्रवात "वायु" से निपटने के लिए रवाना हुई है।बुधवार को पटना एयरपोर्ट से सभी टीमों को एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट सी-17 से जामनगर एयरपोर्ट के लिए भेजी गयी है।

सभी 6 टीमें अत्याधुनिक आपदा प्रबंधन तथा संचार उपकरणों से लैस है। टीम में चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में मेडिकल स्टाफ भी जीवन रक्षक दवाइयों के साथ मौजूद हैं।

कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि एनडीआरएफ मुख्यालय के आदेश पर गुजरात में चक्रवात "वायु" से कुशलतापूर्वक निपटने के लिए 6 टीमों को तैनात किया जा रहा है। इन टीमों में 150 से अधिक बचावकर्मी शामिल है।बचावकर्मी चक्रवात "वायु" के दौरान हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं तथा आपदा के इस घड़ी में स्थानीय प्रशासन के साथ कुशल समन्वय स्थापित कर लोगों को हर सम्भव मदद करेंगे।

Suggested News