बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चालान का चक्कर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस ने बैलगाड़ी का काट दिया चालान

चालान का चक्कर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस ने बैलगाड़ी का काट दिया चालान

NEWS4NATION DESK : जब से पूरे देश में नया मोटर वेहिकल एक्ट लागू हुआ है. तब से देश में कई जगहों पर अजीबोगरीब तरह के चालान काटे जा रहे है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के साहसपुर में सामने आया है. यहाँ पुलिस ने एक बैलगाड़ी का चालान काट दिया. नए मोटर वेहिकल एक्ट के सेक्शन 81 के तहत गाड़ी मालिक को एक हज़ार रूपये का चालान थमा दिया गया. 

इस नियम के तहत अबीमाकृत गाड़ियों का चालान किया जाता है. हालाँकि बाद में बैलगाड़ी पर जुर्माने का प्रावधान नहीं होने से बाद में चालान को कैंसिल कर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया की गाड़ी रियाज हसन की है, जिन्होंने अपने खेत के बगल में गाड़ी खड़ी की थी. सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम इलाके में गश्ती कर रही थी. इसी दौरान उनकी नजर बैलगाड़ी पर पड़ी और उन्होंने चालान काट दिया. 

ऑटो में सीट बेल्ट 

ऐसा ही एक मामला बिहार के मुजफ्फरपुर में सामने आया था. पुलिस ने यहाँ ऑटो चालकों से सीट बेल्ट के नाम चालान काटा गया. बाद में पुलिस की ओर से बताया गया की गया गरीब ऑटो चालकों से कम राशि वसूलने के लिए सीट बेल्ट के नाम पर चालान काटा गया.  

Suggested News