बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

असम की बदली तस्वीर, पीएम मोदी के स्वागत के लिए ऐसी हुई है तैयारी

असम की बदली तस्वीर, पीएम मोदी के स्वागत के लिए ऐसी हुई है तैयारी

News4nation desk : केंद्र सरकार के एक फैसले ने असम की तस्वीर पूरी तरह बदल दी है। अभी ज्यादा दिन नहीं हुए जबपीएम नरेंद्र मोदीको संशोधित नागरिकात कानून (सीएए) को लेकर भड़के आक्रोश की वजह से असम में जापानी पीएम शिंजो आबे के साथ शिखर सम्मेलन को रद्द करना पड़ा था।

वही असम आज पीएम मोदी के स्वागत के लिए भव्य रुप से तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को असम में कोकराझार का दौरा करेंगे जहां वह बोडो समझौते पर हस्ताक्षर होने का जश्न मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम के स्वागत की जोरदार तैयारियां की गई हैं।

पीएम मोदी के इस आगमन को लेकर कोकराझार में लोगों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए गुरुवार को सड़कों और गलियों में मिट्टी के दीए जलाए। ऑल बोडो स्टूडेंट यूनियन (एबीएसयू) ने कोकराझार में बाइक रैली भी निकाली। 

बता दें पिछले दिसंबर में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन शुरू होने के बाद से यह प्रधानमंत्री का पहला पूर्वोत्तर दौरा होगा। प्रदर्शनों में तीन व्यक्ति मारे गए थे।

Suggested News