बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चमकी बुखार और बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर जाप का राज्य सरकार पर हमला, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

चमकी बुखार और बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर जाप का राज्य सरकार पर हमला, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

PATNA : प्रदेश में बिगड़ती स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था के खिलाफ आज जाप प्रमुख पप्पू यादव ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश में चमकी बुखार से बच्चों की हो रही मौत और बिगड़ती कानून-व्यवस्था से अवगत कराया। 

पप्पू यादव ने कहा कि राज्य के तीन जिलों में अबतक सैकड़ों बच्चों की मौत चमकी बुखार से हो चुकी है। वहीं सैकड़ों बच्चे अभी भी जिंदगी की जंग लड़ रहे है। यह सब राज्य सरकार की लापरवाही की वजह से हुआ है। 

उन्होंने कहा कि हर वर्ष गर्मी के मौसम में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और शिवहर के साथ-साथ आसपास के जिलों में चमकी बुखार अपना कहर बरपाती है, लेकिन सरकार की ओर से इसके रोकथाम के कोई उपाय नहीं किये जाते है। 

वहीं प्रदेश के कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि राज्य किसी न किसी कोने से हर दिन हत्या और लूट की घटना आम बात हो गई है। अपराधियों को कानून का कोई भय नहीं रह गया है। आमलोग भय के माहौल में जीने को मजबूर और सरकार सबकुछ ठीक होने का दावा कर रही है। 

देवांशु प्रभात की रिपोर्ट

Suggested News