BHAGALPUR : जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के सिंघिया पुल के पास तीन दिसंबर की शाम नीलम देवी को शकील मियां नाम के अपराधी के द्वारा चाकू से कई वार कर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में पुलिस के द्वारा घटना के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इस बीच घटना के बाद मामले को लेकर नेताओं का पीड़ित परिवार से मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में आज जाप प्रमुख पप्पू यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने पीड़ित परिवार से घटना को लेकर जानकारी ली और उसके साथ-साथ पचास हजार रुपए मदद के रूप में परिवार को दिया।
वही पप्पू यादव ने बेटी की शादी के समय एक लाख रुपए की सहायता देने की बात कही है। साथ ही उन्होंने घटना को लेकर स्पीडी ट्रायल के तहत दोषी को फांसी की सजा दिलाने के लिए कोर्ट में मदद करने की बात कही है।
इसके साथ ही पप्पू यादव ने एलान किया है कि अपराधियों को जो पुलिसकर्मी इनकाउंटर करके मारेंगे तो उन्हें इनके द्वारा इनाम दिया जाएगा। वही मृतिका की बेटी का कहना है कि घटना के बाद आज किसी नेता के द्वारा पहली बार मदद दी गई है।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट