बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

छपरा डीएम ने "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" अभियान को सफल करने के लिए जागरूकता रथ को किया रवाना, ग्रामीणों को किया जाएगा जागरूक

छपरा डीएम ने "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" अभियान को सफल करने के लिए जागरूकता रथ को किया रवाना, ग्रामीणों को किया जाएगा जागरूक

CHAPRA: छपरा के जिलाधिकारी अमन समीर ने समेकित बाल विकास परियोजना के तहत "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लिए जागरूकता रथ रवाना किया। शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर से जनसमुदाय के बीच जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से एल ई डी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

यह जागरूकता वैन निर्धारित रोस्टर के अनुरूप जिला के विभिन्न प्रखंडों में जनसमुदाय को जागरूक करने का काम करेगी। इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं विभिन्न बाल विकास परियोजना पदधिकारी मौजूद थे। योजना के तहत आम लोगों के बीच यह भी जानकारी दी जाएगी की बेटियों का समाज में कितना योगदान है।

 साथ ही उन्हें बताया जाएगा कि अगर लिंगानुपात में कमी आती है तो समाज में एक अलग ही असंतुलन उत्पन्न हो जाएगा और निश्चित तौर पर इसका असर समाज पर पड़ेगा। बेटियों को शिक्षित कर समाज के लिए मिसाल पेश करना होगा। आज हर क्षेत्र में बेटियां बेटों से आगे निकल रही हैं इसलिए इस अभियान को और रफ्तार देनी होगी।

Suggested News