चलती कार में स्कूली छात्रा से गैंगरेप, आरोपी सड़क किनारे उतार कर हुए फरार

N4N DESK: बिहार के छपरा से एक बड़ी खबर आ रही है जहां एक स्कूली छात्रा से गैंग रेप किया गया है।दरिंदो ने छात्रा को कार से अगवा कर गैंग रेप किया और फिर फतारकर फरार हो गए।

बताया जाता है कि भेलदी के झौंवा पट्टी गांव मेंपांच युवकों ने चलती कार में छात्रा को अगवा कर लिया और उसके साथ रेप किया। रेप करने के बादलड़की को बसंत रोड में फेंक कर सभी आरोपी फरार हो गए। इस मामले में भेल्दी थाने में केस दर्ज किया गया है।पुलिस छानबीन में जुटी है।

जानकारी के अनुसार छात्रा अपने स्कूल में कुछ कागजात लेने आई थी लेकिन स्कूल से बाहर निकलते ही पांच युवकों ने  कार से उसे अगवा कर लिया और चलती कार में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। लड़की ने एक युवक की पहचान की है जबकि चार और  अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
 
 
 बताया जाता है कि 5 युवकों ने उसे अगवा कर चलती कार में रात भर रेप किया और सुबह गरखा के बसंत के पास फेंक कर फरार हो गए