बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लालू के चारा घोटाले के खौफ से आज भी बाहर नहीं निकल सके हैं पशुपालन विभाग के कर्मी, मंत्री सहनी ने कहा - हम दूर करेंगे

लालू के चारा घोटाले के खौफ से आज भी बाहर नहीं निकल सके हैं पशुपालन विभाग के कर्मी, मंत्री सहनी ने कहा - हम दूर करेंगे

शेखपुरा। बिहार में पशुपालन घोटाले के खौफ का असर दो दशक से ज्यादा का समय गुजर जाने के बाद भी विभाग के कर्मियों के जेहन से नहीं निकला है। उनमें एक भय बना हुआ है। यह कहना है पहली बार मंत्री बने मुकेश सहनी का। उन्होंने कहा कि विभाग में जो डर है उसे हम दूर करेंगे। ताकि मत्स्य और दुग्ध उत्पादन में बिहार को आत्मनिर्भर बनाया बनाया जा सके। 

 जिले के बरबीघा पहुंचकर बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी श्री कृष्ण सिंह के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं प्रदेश वीआईपी के अध्यक्ष अशोक चौहान के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में मंत्री मुकेश साहनी ने बताया कि चारा घोटाला के चलते विभाग में कर्मचारी और पदाधिकारी कोई भी विकास काम करने से डर रहे थे हमें वह डर को समाप्त कर इस विभाग में मैन पावर की कमी है जिसको बहाली कर खाली पड़े मैनपावर को पूरा किया जाएगा वहीं मत्स्य विभाग से बिहार  में लाखों लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 3000 करोड़ की लागत से यूजलेस जमीन में लीज पर लेकर मत्स्य पालन का कार्य तैयार किया जाएगा।

दोस्त तेजस्वी पर किया हमला

कभी तेजस्वी यादव के अच्छे दोस्त रहे मुकेश सहनी ने कहा कि कुछ लोग खबर में बने रहने के लिए झूठ मूठ का ड्रामा करते रहते हैं  चुनाव में 40 चुनावी सभा करेंगे और फिर पिकनिक में चले जाएगें। यही उनकी सच्चाई है। इस दौरान उन्होंने मौजूदा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि  नीतीश जी बीमारु राज्य को विकसित राज्य का दर्जा दिलाने का काम किया।  राजग गठबंधन अटूट है नीतीश जी को पूर्ण बहुमत के साथ सरकार 5 साल चलाने में कहीं समस्या नहीं आएगी। हमारा गठबंधन किसी को जोड़ने तोड़ने पर विश्वास नहीं करती है कांग्रेश के 11 विधायक को जदयू में जाने की बात को लेकर मुकेश साहनी ने यह एक झूठ मूठ का प्रोपगंडा बतलाया

पशुपालन मंत्री बनने के बाद पहली बार शेखपुरा पहुंचे मुकेश सहनी ने यहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में हिस्सा लिया। उन्होंने जिले के किसान से मिलकर धान खरीद में नरमी बर्दाश्त नहीं करने की बात की,  वहीं  ट्रक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं वाहन मालिक 14 चक्का से ऊपर वाहनों पर प्रतिबंध को हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।  इस कार्यक्रम में सरकार के सभी दलों के कार्यकर्ता शामिल थे जिसमें अशोक चौहान भाजपा से अरविंद कुमार गौतम कुमार संजय सिंह जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार एवं जदयू से उमेश पटेल प्रमोद चंद्रवंशी एवं अन्य लोग शामिल थे

Suggested News