बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले सुनवाई कल, लालू को देने होंगे 22 सवालों के जवाब

चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले सुनवाई कल, लालू को देने होंगे 22 सवालों के जवाब

NEWS4NATION DESK : चाराघोटाले के सबसे बड़े डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी मामले में गुरुवार 16 जनवरी को सुनवाई होगी। इस मामले के सबसे बड़े आरोपी राजद सुप्रीमों   व बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव को कई सवालों के जवाब देने होंगे। 

बताया जा रहा है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को गुरुवार को 24 साल बाद करीब 22 सवालों के जवाब अदालत को देने होंगे। ये सवाल डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी एवं मुख्यमंत्री काल में किए गए भ्रष्टाचार से जुड़े होंगे। 

गौरतलब है कि सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत ने मंगलवार 14 जनवरी को सुनवाई करते हुए इस मामले में लालू प्रसाद के बयान की तारीख 16 जनवरी निर्धारित की। 

तारीख निर्धारित होने के बाद अदालत ने बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा होटवार के जेल अधीक्षक को लालू प्रसाद को भेजने का निर्देश दिया। 

बता दें लालू प्रसाद चारा घोटाले के पांच मामलों में आरोपी हैं। चार मामलों में फैसला आ चुका है। चारों मामले में साढ़े तीन साल से 14 साल की सजा सुनायी गई है, जिसकी सजा लालू काट रहे हैं। 

वर्तमान में लालू प्रसाद बीमार चल रहे हैं और रिम्स में उनका इलाज चल रहा है। 

Suggested News