बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अरवल में चौकीदार की दबंगई, 10 लोगों को पीट-पीटकर किया घायल, अस्पताल में चल रहा है इलाज

अरवल में चौकीदार की दबंगई, 10 लोगों को पीट-पीटकर किया घायल, अस्पताल में चल रहा है इलाज

ARWAL : अरवल जिले के कलेर प्रखंड स्थित ओझा बीघा गांव में एक परिवार के कई लोगों के साथ मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. इस घटना में 10 लोग घायल हो गए हैं. घायल हुए लोगों का इलाज फिलहाल कलेर स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. वही दो लोगों को गंभीर रूप से घायल होने पर सदर अस्पताल अरवल भेजा गया है. 

सदर अस्पताल अरवल लाये गए घायल व्यक्ति सत्येंद्र पासवान उम्र 36 और दीपक पासवान उम्र 39 ने बताया कि मेरे मेहमान राकेश पासवान मेरे घर पर भैंस को चारा दे रहे थे. तभी चौकीदार का एक आदमी आकर उनसे बोला कि कुत्ता हो की ससुराल में बेगारी कर रहे हो. तब उन्होंने बोला कि ऐसा नहीं बोलना चाहिए आपको. इसी बात पर नाराज होकर चौकीदार का आदमी उनसे बहस करने लगा और बहस करते करते दोनों में मारपीट होने लगा. 

इस घटना के बाद ओझा बीघा के ही निवासी चौकीदार भरत पासवान जो कलेर थाना में कार्यरत है. वह अपने पूरे परिवार के साथ घात लगाकर बैठे हुए थे. जब हम लोग खेत में काम करके लौट रहे थे तभी हम लोगों को करीब 1 किलोमीटर तक खदेड़ कर मारा. इस घटना में हमारे परिवार के करीब 10 लोग घायल हो गए हैं. कुछ का इलाज स्वास्थ्य केंद्र कलेर मे चल रहा है और दो लोगों को अरवल सदर अस्पताल रेफर किया गया है. 

मेरे चार भाइयों को जबरदस्ती कलेर थाना में बंद करवा दिया है. जिनका नाम लव कुमार, लालबाबु कुमार, कुश कुमार और शालीक पासवान है. उन्होंने कहा है की दबंग चौकीदार भरत पासवान ने कहा कि तुम लोगों को जो करना है वह करो हम कलेर थाना में समझ लेंगे. 

अरवल से विश्वनाथ कुमार की रिपोर्ट 


Suggested News