बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के पेंच में फंस गई छपरा की मेयर राखी गुप्ता, जानिए क्या है पूरा मामला

राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के पेंच में फंस गई छपरा की मेयर राखी गुप्ता, जानिए क्या है पूरा मामला

CHAPRA : छपरा नगर निगम की मेयर राखी गुप्ता की दो संतान से अधिक का मामला काफी गंभीर होते जा रहा है। विपक्षी पार्षद और शिकायतकर्ता ने चुनाव आयोग के उस लेटर को भी वायरल कर दिया है। जिसमें आयोग ने संतान गोद लेने से संबंधित एक आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार कहीं से भी मेयर को राहत मिलता नहीं दिख रहा है।

राज्य निर्वाचन आयोग का दो टूक

चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के दो से अधिक संतान होने के मामले में राज्य चुनाव आयोग ने दो टूक अपनी बात कह दी है। आयोग ने कहा है कि "किसी व्यक्ति के पुत्र को दूसरे को कानूनी रूप से गोद दे दिए जाने के पश्चात भी उस संतान के पिता मूल रूप में वही कहे जाएंगे जो बायोलॉजिकल हैं ना कि जिस व्यक्ति ने गोद लिया है। किसी व्यक्ति विशेष अभ्यर्थी या समर्थक या प्रस्ताव के द्वारा अपने बच्चों को गोद दिए जाने के बाद भी उनके वास्तविक बच्चों की संख्या में कोई कमी नहीं मानी जाएगी और वह निर्वाचन लड़ने के अयोग्य होगा।"

जारी नोटिस में यह है आदेश

राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी द्वारा जारी नोटिस में यह कहा गया है कि सुनीता देवी पति शत्रुघन राय नगरपालिका चौक छपरा द्वारा लगाए गए आरोप की सुनवाई 17 मार्च को 3:30 बजे निर्धारित की जाती है। उक्त तिथि को आकर राखी गुप्ता जो कि वर्तमान में मेयर है अपना पक्ष रखें और हर बिंदु पर जवाब दें। विशेष कार्य पदाधिकारी ने इस बीच जिला निर्वाचन पदाधिकारी नगर पालिका को आदेशित करते हुए कहा है कि सुनीता देवी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की जांच करते हुए और अपना मंतव्य देते हुए 14 फरवरी तक रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध कराएं ताकि आगे की जांच की जा सके। साथ ही जो भी नोटिस है उसकी तमिला भी करा दी जाए।

यह है पूरा मामला

दरअसल पूर्व मेयर सुनीता देवी और अन्य ने चुनाव के पहले ही राखी गुप्ता पर दो से अधिक बच्चे होने का आरोप लगाते हुए चुनाव लड़ने से वंचित करने की मांग की थी। एक अन्य प्रत्याशी रीना यादव ने भी चुनाव अधिकारियों से राखी गुप्ता पर कार्रवाई की मांग की थी। कई आवेदन भी पड़े थे। साथ ही साथ शिकायत करने वाले भी ठीक ढंग से दावा पेश नहीं कर पाए थे। आरोपों से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाए थे। अब शिकायतकर्ता को कुछ नए कागजात हाथ लगे हैं जिसमें राखी गुप्ता को तीन संतान होने के स्पष्ट प्रमाण सामने आ रहे हैं। जिसमें तीसरे संतान को दत्तक पुत्र के रूप में दूसरे को देने की बात कही गई है। इसके रजिस्टर्ड कागजात जिनमें राखी गुप्ता और उनके पति वरुण प्रकाश समेत अन्य गवाहों के भी फोटो दर्शाए गए हैं। 

छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट

Suggested News