बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जय छठी मइया से गूंज उठा बिहार, उदयीमान सूर्य को श्रद्धालु दे रहे हैं अर्घ्य

जय छठी मइया से गूंज उठा बिहार, उदयीमान सूर्य को श्रद्धालु दे रहे हैं अर्घ्य

पटना- लोक आस्था के महापर्व  छठ को लेकर पूरे बिहार में भक्तिमय माहौल है. छठ पर्व को लेकर लोगों के बीच जो उत्साह है वो देखते ही बनता है. आज बुधवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया गया. छठ व्रतियों ने ने 36 घंटे के निर्जला उपवास के बाद घाटों पर भगवान भास्कर को सुबह का अर्घ्य दिया.

मंगलवार को छठ व्रतियों ने स्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया था. इस दौरान पटना समेत बिहार के अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई थी. प्रशासन ने भी महापर्व छठ को लेकर पुख्ता इंतजाम किया था.
चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व का आज(बुधवार) चौथा और अंतिम दिन है. छठव्रती उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दे रही हैं और थोड़ी देर में महापर्व संपन्न हो जाएगा. राजधानी के गंगा घाट समेत बिहार के पवित्र नदियों के घाटों पर लाखों श्रद्धालु भगवान भास्कर की पूजा अर्चना कर रहे हैं. भगवान सूर्य को अर्ध्य देने के बाद छठव्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास तोड़ेंगी

Suggested News