बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लोक आस्था का महापर्व छठ: खरना का प्रसाद खाने के बाद आज से शुरू होगा 36 घंटे का निर्जला उपवास

लोक आस्था का महापर्व छठ: खरना का प्रसाद खाने के बाद आज से शुरू होगा 36 घंटे का निर्जला उपवास

पटना- लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर पूरे बिहार में भक्तिमय माहौल है. कल नहाय खाय के बाद आज खरना है. खरना कार्तिक शुक्ल की पंचमी तिथि को मनाया जाता है.छठ व्रतियों के लिए आज दिन खास होता है, क्योंकि इस दिन छठ व्रति दिनभर उपवास रखने के बाद शाम को भगवान का भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण करते हैं. आज के दिन गुड की खीर खाने की परंपरा है. 

मिट्टी के चूल्हे पर बनता है आज का प्रसाद
 
छठ पर्व के दौरान शुद्धता और साफ सफाई का खासा ध्यान रखा जाता है. खरना का प्रसाद मिट्टी के चूल्हे पर बनाया जाता है.प्रसाद बनाने के लिए लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है. आज शाम में प्रसाद ग्रहण करने के बाद से 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू होता है. 

 लोक आस्था के इस महापर्व छठ को लेकर प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है. मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा. घाटों पर छठ व्रतियों को कोई दिक्कत न हो इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.

Suggested News