बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

छठ महापर्व : नहाय खाय से हुई शुरुआत, व्रतियों ने खाया कद्दू - भात

छठ महापर्व : नहाय खाय से हुई शुरुआत, व्रतियों ने खाया कद्दू - भात

NEWS4NATION DESK – लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की आज से शुरुआत हो गई है. व्रतियों ने आज नहाय खाय की पूजा के साथ अनुष्ठान की शुरुआत की है. नहाय खाय को लेकर अहले सुबह से ही राजधानी पटना के गंगा घाटों पर व्रतियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. छठ व्रतियों ने गंगा में स्नान कर पूजा पाठ किया और छठ व्रत अनुष्ठान की शुरुआत की. 

गंगाजल और मिट्टी का महत्व 

छठ पूजा का प्रसाद बनाने के लिए व्रतियों और श्रद्धालु गंगाजल अपने साथ ले गए. गंगाजल से ही नहाय खाय के दिन का प्रसाद और खरना के बाद ठेकुआ का भी निर्माण होगा. मिट्टी के बने चूल्हे पर प्रसाद बनाने की परंपरा है इसलिए व्रती अपने साथ गंगा की मिट्टी भी गए. 

कद्दू – भात का प्रसाद 

व्रतियों ने गंगा घाट पर पूजा के बाद नहाय खाय के लिए कद्दू, भात और चने की दाल का भोजन प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. इस भोजन के बाद अब व्रती अगले दिन खरना की पूजा करेंगी. खरना पूजा में गुड़ और चावल की विशेष खीर बनाई जाती है. व्रती के खाने के बाद इसे बाकि लोग इस प्रसाद को ग्रहण करते हैं. नहाय-खाय के साथ महापर्व की शुरुआत होते ही माहौल भक्तिमय हो गया है. 


Suggested News