बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया नए विधानसभा भवन का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया नए विधानसभा भवन का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

RANCHI : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शुक्रवार की शाम कूटे रांची स्थित नए विधानसभा भवन का निरीक्षण किया. इस अवसर पर भवन निर्माण विभाग के सचिव प्रवीण टोप्पो, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपालजी तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. 

बताते चलें की रांची के धुर्वा में 39 एकड़ में नया विधानसभा बना है. वहीँ इसका बिल्डअप एरिया 57,220 वर्ग मीटर के करीब है. कांफ्रेंस हॉल में 400 लोग बैठ सकेंगे. आगंतुकों के लिए गैलरी बनाई गई है. विधानसभा का भवन तीन मंजिला है. जिसमें 37 मीटर ऊँचा गुबंद बनाया गया है. 

इसके निर्माण पर 465 करोड़ रुपए की लागत आई है. यह देश की पहली पेपरलेस विधानसभा होगी. जिसमें जल और ऊर्जा संरक्षण की व्यवस्था होगी. 

इसके छत पर झारखंडी संस्कृति की झलक देखी जा सकेगी. जबकि सौर ऊर्जा से भी बिजली की आपूर्ति की जाएगी. 

रांची से कुंदन की रिपोर्ट 


Suggested News