बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

उपचुनाव के नतीजों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिखे "बेफिक्र", कह दी यह बड़ी बात

उपचुनाव के नतीजों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिखे "बेफिक्र", कह दी यह बड़ी बात

PATNA : बिहार में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो चुके हैं। अब नतीजे का इंतजार किया जा रहा है। इन सबके बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी नतीजों को लेकर पूरी तरह से बेफिक्र नजर आए।। सीएम ने कहा  - जनता मालिक है, फैसला उनको करना है।  वह चुनाव के नतीजों की चिंता नहीं करते हैं। जो भी परिणाम आए, स्वीकार है।

इससे पहले लौहपुरुष सरदार पटेल की 146वीं जयंती पर पटना में आयोजित राजकीय समारोह का आयोजित किया गया। जिसमें राज्यपाल फागू चौहान के साथ सरदार पटेल की प्रतिमा पर सीएम ने पुष्पाजंलि अर्पित की। इस दौरान समारोह में उपमुख्यमंत्री तरकिशोर प्रसाद सहित कई मंत्री  शामिल होकर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

देश को एजजुट करने में बहुमूल्य योगदान

कार्यकम के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि देश को एकजुट करने में जो सरदार पटेल का योगदान रहा है वह कभी भुला नहीं जा सकता इन्होंने अपनी पूरी जीवन देश को समर्पित कर दिया था। उनके बारे में सभी को जानने की आवश्यकता है। हमारी कोशिश है सरदार पटेल ने देश को जोड़ने में जो काम किया, उसे आज के युवाओं को अवगत करा सकें।


Suggested News