शिवहर लोकसभा क्षेत्र के बैरगनिया पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोगों से की एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद को भारी मतों से जिताने की अपील

शिवहर लोकसभा क्षेत्र के बैरगनिया पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कु

SHEOHAR : बैरगनिया प्रिया रानी डिग्री कॉलेज खेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा में नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा और महागठबंधन से अलग होने के कारणों को बताया। नीतीश कुमार ने कहा की बीच में हम दो बार बेमतलब का इधर-उधर कर दिए, तो वह सब इतना गलत किया कि हम हटाये। 

कहा की नवबंर 2005 से हमलोग और भाजपा ने मिलकर काम करना शुरू किया। हमारा रिश्ता तो 1995 का है, लेकिन बीच में हम दो बार बेमतलब का फालतू लोगों के साथ इधर उधर कर दिए। उसके बाद वह सब इतना गड़बड़ किया, तो एकबार तो उसको हटाये। फिर इस बार तो ऐसा गड़बड़ किया कि उसको पूरे तौर से हटा दिए। आगे जो भी जांच करवाना होगा, तो सबका जांच करवायेंगे। अब हमलोगों ने तय कर दिया है। कुछ मेरे पार्टी का था, जो इधर उधर कर देता था। हमने कह दिया है कि हमलोग अब कभी भी अलग नहीं होंगे। 

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कांग्रेस और लालू राबड़ी सरकार का नाम लिए बिना कहा कि, ''बिहार में हिंदू मुस्लिम का झगड़ा यही सब लगाता था। हमलोग जब आए तो सब झगड़ा खत्म कराये। मदरसा को सरकारी मान्यता दिलाये। कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराये। वह सब मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया। मुसलमानों का खाली वोट लिया है। मुस्लिम लोगों को कहेंगे कि आप लोग उसको वोट दिजिएगा। वह सब आपके लिए कुछ किया है। सब काम तो हमलोगों ने किया है और वोट उन्हीं लोगों को दीजिएगा तो जान लिजिए कि फिर वह आयेगा, तो सब नाश हो जाएगा। 

Nsmch

जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पटना से मंत्री विजय चौधरी और राज्यसभा सांसद संजय झा भी आए थे। वहीँ जनसभा में एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद, शिवहर विधायक चेतन आनंद पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा रीगा विधायक मोतीलाल  समेत कई एनडीए नेता मौजूद रहे।

शिवहर से मनोज कुमार की रिपोर्ट