बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जनता की समस्याओं को दूर करने आज से फिर दरबार लगाएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, इन विभागों से जुड़े मामलों की होगी सुनवाई

जनता की समस्याओं को दूर करने आज से फिर दरबार लगाएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, इन विभागों से जुड़े मामलों की होगी सुनवाई

PATNA : लगभग 40 दिन के अंतराल के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से फिर जनता की समस्याओं को सुनने के लिए दरबार लगाएंगे। कोरोना गाइडलाइन में पूरी तरह से छूट मिलने के बाद आज मुख्यमंत्री फिर से जनता के समक्ष होंगे। ख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, श्रम संसाधन, विज्ञान प्रावैधिकी, आईटी, सामान्य प्रशासन आदि विभागों से संबंधित शिकायतों को सुनेंगे और उसका ऑन द स्पॉट निबटारा करेंगे।

बता दें कि पिछले सप्ताह ही इस बात की घोषणा कर दी गई थी कि 14 और 21 फरवरी को मुख्यमंत्री का जनता दरबार लगेगा। वहीं 22 फरवरी से मुख्यमंत्री अपने समाज सुधार अभियान के दूसरे चरण के लिए रवाना होंगे। 

कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए जनता दरबार में तीन समाचार एजेंसियों के एक-एक प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की वेब कास्टिंग बेल्ट्रॉन के माध्यम से की जाएगी। इसके अतिरिक्त सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की सोशल मीडिया साइट पर भी इसे लाइव प्रसारित किया जाएगा। यह व्यवस्था सिर्फ कोविड-19 महामारी अवधि तक के लिए ही है। जनता दरबार में संबंधित विभागों के मंत्री व अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

Suggested News