बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

देवघर श्रावणी मेला का आगाज, बाबाधाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

देवघर श्रावणी मेला का आगाज, बाबाधाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

देवघर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित दुम्मा प्रवेश द्वार पर राजकीय श्रावणी मेले का विधिवत उद्घाटन किया. इससे पूर्व उन्होंने बाबा वैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना भी की. सावन के पहला दिन होने से सभी शिवालयों में भक्तों की खासी भीड़ देखी गई. 

देश के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ कामनालिंग बाबा वैद्यनाथ के दरबार में श्रावणी मेला आज से शुरू हो गया.मेले को लेकर लंबे समय से तैयारियां चल रहीं हैं. बाबा वैद्यनाथ के जलाभिषेक के लिए इस बार 40 से 45 लाख श्रद्धालुओं के देवघर पहुंचने का अनुमान है. 

कांवरियों के स्वागत के लिए पूरे शहर को सजाया गया है. हर तरफ रंग-बिरंगी राेशनी बाबा नगरी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. कांवरिया पथ से लेकर शिवगंगा के चारों ओर विशेष रूप में गेरूआ रंग से रंगाया गया है जाे कांवरियों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.

श्रावणी मेले के पहले दिन बाबा का पट ग्रहण के कारण सुबह पांच बजे खोला गया. जिसके बाद परंपरा के मुताबिक कांचाजल व सरकारी पूजा के बाद आम भक्तों का जलार्पण शुरू कराया गया. 

देवघर से सुनील कुमार की रिपोर्ट 


Suggested News