बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

16 मार्च से 12 साल तक के बच्चों को लगेगा कोविड का टीका, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

16 मार्च से 12 साल तक के बच्चों को लगेगा कोविड का टीका, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

पटना. 16 मार्च से 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का भी कोविड टीकाकरण होगा। वहीं 60 साल से ऊपर के सभी लोगों को ‘प्रिकॉशन डोज’ दी जाएगी। इस संबंध में सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर जानकारी दी है। सूत्रों का कहना है कि 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग को बायोलॉजिक ईएस कोर्बोवैक्स का टीका लगाया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित! मुझे बताते हुए खुशी है कि 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60 से ऊपर आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे। मेरा बच्चों के परिजनों व 60 से ऊपर आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है कि वैक्सीन जरूर लगवाएं।’

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज सोमवार तक 180.19 करोड़ से अधिक हो गया। सरकार का कहना है कि देशभर में टीकाकरण का दायरा बढ़ाया जा रहा है और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिए प्रयास किया जा रहा हैं।

Suggested News