बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Chinese Apps पर बैन के बाद बैखलाया चीन , बंद की भारतीय Websites और Newspapers

Chinese Apps पर बैन के बाद बैखलाया चीन , बंद की भारतीय Websites और Newspapers

DESK:- गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद भारत सरकार ने चीन को आर्थिक चोट देने को लेकर बड़ा फैसला लिया है. भारत सरकार ने देश में 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसको लेकर चीन बौखला गया है. चीन ने भारतीय वेबसाइट  के एक्सेस को रोकने को लेकर  VPN ब्लॉक कर दिया है, ताकी भारतीय न्यूज पेपर और वेबसाइट एक्सेस पर रोक लगाया जा सके.


दरअसल चीन में भारतीय न्यूज पेपर और वेबसाइट एक्सेस करने के लिये वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) सर्वर कर जरुरत होती है. जानकारी के मुताबिक पिछले दो दिनों से चीन में एक्सप्रेस VPN आईफोन और डेस्कटॉप पर काम नहीं कर रहा है. अब चीन में भारतीय टीवी चैनलों को आईपी टीवी के जरिये एक्सेस किया जा सकता है. 

आपको बता दें कि VPN की मदद से आप किसी भी वेबसाइट को खोल सकते हैं, लेकिन चीन टेक्नोलॉजी ने ऐसा फ़ायरवॉल बनाया है कि वो वीपीएन को भी ब्लॉक कर देता है.

गौरतलब है कि LAC विवाद के बीच भारत सरकार ने 59 एप्स पर बैन लगा दिया है. इन ऐप्स में Tik Tok, UC Browser, Helo, Likee जैसे कई पॉपुलर ऐप्स शामिल हैं.


Suggested News