चिराग पासवान ने रच दिया इतिहास, नागालैंड में खुल गया लोजपा (रामविलास) का खाता, जीता विधानसभा चुनाव

चिराग पासवान ने रच दिया इतिहास, नागालैंड में खुल गया लोजपा (रामविलास) का खाता, जीता विधानसभा चुनाव

पटना. चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) ने इतिहास रच दिया है. नागालैंड में हुए विधानसभा चुनाव में चिराग की पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल कर ली है. इस तरह बिहार से बाहर लोजपा (रा) को जीत दिलाने का चिराग का सपना पूरा हो गया है. लोजपा (रामविलास) ने पुघोबोटो सीट से सुखतो ए. सेमा की जीत के साथ साथ खाता खोला है. चिराग की पार्टी के उम्मीदवार ने एनडीपीपी के वाई. विखेहो स्वू को 850 मतों से हराया है. 

चिराग की पार्टी के उम्मीदवार सुखतो ए. सेमा ने पुघोबोटो सीट पर 7808 वोट हासिल  किया. वहीं उनके निकटम प्रतिद्वंद्वी एनडीपीपी के वाई. विखेहो स्वू को 6958 वोट हासिल किया. इस तरह चिराग की पार्टी ने पुघोबोटो में 850 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. यह पहला मौका है जब चिराग पासवान की पार्टी नागालैंड में चुनाव मैदान में उतरी और जीत हासिल की है. 

लोजपा (रामविलास) ने नागालैंड में 19 उम्मदीवार उतारे थे. इनमें से कई उम्मीदवारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. जहाँ अब तक एक सीट पर चिराग की पार्टी चुनाव जीत हुई है वहीं कई अन्य सीटों पर पार्टी ने शानदार बढत हासिल कर रखी है. 

बिहार की जिन तीन पार्टियों ने नागालैंड में उम्मीदवार उतारा था उसमें अब तक सिर्फ चिराग की पार्टी ही जीती है. शेष दोनों दल यानी जदयू और राजद को अब तक वहां कोई सफलता नहीं मिली है. पुघोबोटो सीट पर चिराग की पार्टी के उम्मीदवार सुखतो ए. सेमा ने 52.8 फीसदी वोट हासिल किया. वहीं उनके मुकाबले एनडीपीपी के वाई. विखेहो स्वू को सिर्फ 47.5 फीसदी वोट आया. इस तरह चिराग की पार्टी ने पुघोबोटो में 850 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है.


Find Us on Facebook

Trending News