हाजीपुर में चिराग पासवान को मिला वकीलों से मिला जीत का आशीर्वाद, इंडी गठबंधन की एकता को लेकर लोजपा नेता ने जमकर साधा निशाना
HAJIPUR :: हाजीपुर लोकसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी चिराग पासवान ने हाजीपुर समर नाले परिसर पहुंचकर वकीलों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान वकीलों से मुलाकात कर अपने समर्थन में वोट देने की अपील की। वकीलों ने चिराग पासवान को आशीर्वाद दिया। पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के नेता के द्वारा चिराग पासवान के तारीफ किए जाने के सवाल पर फिलहाल लोकसभा का चुनाव चल रहा है। प्रधानमंत्री चुनने का यह चुनाव है। बिहार ही नहीं देश की जनता ने प्रधानमंत्री को उनके लक्ष्य के साथ 400 प्लस सीटों के साथ उनका जिताने।
राहुल गांधी की गारंटी पीएम नहीं बनेंगे नरेंद्र मोदी के सवाल पर चिराग ने कहा कि उनकी गारंटी तो उनकी पार्टी ही नहीं ले सकती। ऐसे में वह किसी और की क्या गारंटी लेंगे। हकीकत है कांग्रेस हाल बिना नीति नीयत के नेता के जिस तरह से यह गठबंधन तथाकथित इंडिया एलियांस महागठबंधन जो भी है। ऐ लोग आगे बढ़ रहे हैं। जिस तरीके से इनमें एकजुट ही नहीं है। बिहार में ही बता दीजिए उनके सहयोगी कई सीटों पर चुनाव लड़ रहे। कितने बार आए कांग्रेस के नेता अगर मेरी याददाश्त सही है तो पांचवें चरण का चुनाव का प्रचार चल थम जाएगा। एक बार राहुल गांधी और एक बार मल्लिका अर्जुन खड़गे चुनाव प्रचार में आए।
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी को देखिए कितनी बार प्रचार के लिए आए हैं। यह दर्शाता है प्रेम सहयोगियों के प्रति जब हम लोगों के सीट पर प्रधानमंत्री आते हैं। तब सहयोगियों का भी मनोबल बढ़ता है। तेजस्वी नीतीश कुमार के कमिटमेंट पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव का खुद का मन है इसलिए दूसरे की मन पर अपनी इच्छा डालकर दिखा रहे हैं।
उनको पता है कि मुख्यमंत्री जी के बिना वह कुछ भी नहीं है। जो भी ताकत थी उनके मुख्यमंत्री जी के साथ ही थी। और उनकी ताकत थी क्या। 2020 के चुनाव के आंकड़े निकालिए उसमें जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी और चिराग प्रत्याशियों को जोड़ दीजिए। यह दहाई का आंकड़ा पार नहीं करते। पीएम के द्वारा तारीख किए जाने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि मुझे नहीं पता की क्या लेकिन हां बड़ों का आशीर्वाद मिलता है तो स्वाभाविक आपका मनोबल बढ़ता है। और जब देश के प्रधानमंत्री स्वयं आपकी तारीफ करते हैं। तो स्वाभाविक है मेरे जैसे एक युवा के लिए बहुत बड़ी बात है। मेरे परिवार पार्टी और मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। पर इतना जरूर है कि बिहार में सहयोगी होने के नाते बिहार के 40 सीट जीते इसमें एक अहम भूमिका मैं और मेरी पार्टी जरूर निभा रही है। विश्वास है कि 40 की 40 सेट हम लोग जीतेंगे।
REPORT - RISHAV KUMAR