बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीएम नीतीश पड़े अकेले! चिराग पासवान ने भी किया एनआरसी का समर्थन, कहा- घुसपैठिए को देश में रहने का हक नहीं

सीएम नीतीश पड़े अकेले! चिराग पासवान ने भी किया एनआरसी का समर्थन, कहा- घुसपैठिए को देश में रहने का हक नहीं

PATNA: लोजपा सांसद चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है। चिराग पासवान ने एनआरसी का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि घुसपैठिए को देश में रहने का कोई हक नहीं है। घुसपैठिए के कारण आतंकवाद को बढ़ावा मिलता है।

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि घुसपैठिए को देश से निकाला जाना चाहिए। घुसपैठिए कानून व्यवस्था के लिए खतरा होते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को घुसपैठिए को चिन्हित कर उसपर कार्रवाई करनी चाहिए।

बता दें कि बीजेपी एनआरसी को बिहार में भी लागू करने की बात करती रही है वहीं सीएम नीतीश कुमार की पार्टी इसके विरोध में है। जेडीयू ने पहले ही साफ कर दिया है कि एनआरसी की जरुरत बिहार में नहीं है।

ऐसे में एनडीए के सहयोगी लोजपा के एनआरसी के समर्थन में उतरने से बीजेपी को बल मिला है जबकि सीएम नीतीश इस मामले में अकेले पड़ते दिखाई दे रहे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी साफ कर चुके हैं कि एनआरसी को पूरे देश में लागू किया जाएगा।



Suggested News