बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चिराग पासवान की पार्टी LJP वोटकटवा है, 2-3 सीट जीतने की भी ताकत नहीं......

चिराग पासवान की पार्टी LJP वोटकटवा है, 2-3 सीट जीतने की भी ताकत नहीं......

PATNA: बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में यदि बीजेपी अपनी सहयोगी जनता दल यूनाइटेड से ज्यादा सीटें भी लाती है तो भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे. डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कही है।इसके साथ ही सुशील मोदी ने यह साफ कर दिया कि चिराग पासवान की पार्टी बिहार में वोटकटवा है,2-3 सीट जीतने की भी ताकत नहीं है।

सुशील मोदी ने एलजेपी और बीजेपी के बीच पर्दे के पीछे से किसी प्रकार के गठबंधन की खबरों को भी खारिज किया है.उन्होंने कहा, "अगर एलजेपी कुछ सीटों पर जेडीयू के खिलाफ लड़ता है और जेडीयू कुछ सीटे हारता भी है तो क्या एलजेपी बिना गठबंधन के 2-3 सीटे लाने की ताकत रखती है? एलजेपी में बिना गठबंधन के 2-3 लाने की भी ताकत नहीं है."


चिराग की पार्टी एलजेपी वोटकटवा है
सुशील मोदी ने आगे कहा है कि लोजपा चाहे कितनी बार भी कहती रहे कि वो एनडीए का हिस्सा है लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं कि लोजपा कहीं से भी बिहार में एनडीए का हिस्सा नहीं है. सुशील मोदी ने कहा कि एलजेपी को लोग अपना वोट देकर वोट खराब ना करें,वो वोटकटवा है."

नीतीश ही होंगे अगला सीएम
 सुशील मोदी ने फिर से दुहराया कि हमने पहले ही कहा है कि नीतीश कुमार हमारे सीएम होंगे. बीजेपी चाहे कितनी भी सीटें जीतें, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे. सुशील मोदी ने यहां साल 2000 का उदाहरण देते हुए कहा कि उस वक्त हमारे पास जेडीयू से ज्यादा सीटें थी लेकिन फिर भी हमने नीतीश कुमार को ही सीएम बनाया था. 

Suggested News