बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चिराग पासवान ने JP नड्डा से की मुलाकात,कल पटना में बुलाई आपात बैठक...अब आर-पार की लड़ाई

चिराग पासवान ने JP नड्डा से की मुलाकात,कल पटना में बुलाई आपात बैठक...अब आर-पार की लड़ाई

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले NDA के अंदर में जारी खींचतान के बीच जदयू और लोजपा की सीधी लड़ाई देखने को मिल रही है.बिहार में लोजपा और जेडीयू की बीच की लड़ाई अब अंतिम दौर में पहुंच गई है ।लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने कल शाम एनडीए की सबसे बड़ी सहयोगी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है।चिराग ने बिहार की राजनीतिक हालात और गठबंधन पर चर्चा की है।जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद आज देर साम चिराग पासवान पटना पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार वे स्वतंत्रता दिवस पर पटना के प्रदेश कार्यालय में झंडोत्तोलन भी करेंगे।

 बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पटना तलब किया है ।कल पटना में चिराग पासवान ने आपात बैठक बुलाई है ।मीटिंग में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। जदयू के रुख से नाराज़ चिराग इस बैठक में विधान सभा चुनाव को लेकर कोई बड़ा निर्णय भी ले सकते है. मिल रही जानकारी के मुताबिक़ चिराग पासवान बीते गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी मुलाकात कर चुके हैं. जिसके बाद उन्होंने पार्टी के सभी वरिष्ठ साथियों को 10:00 बजे पटना के प्रदेश कार्यालय में बुलाया गया है. यह जानकारी पार्टी संसदीय बोर्ड के मेंबर सह प्रवक्ता संजय सिंह ने दी है।




Suggested News