बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

PK और चिराग पासवान की बढ़ रहीं नजदीकियां, चिराग बोले- लाइक माइंडेड लोगों का स्वागत

 PK और चिराग पासवान की बढ़ रहीं नजदीकियां, चिराग बोले- लाइक माइंडेड लोगों का स्वागत

PATNA: लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जेडीयू से निष्कासित प्रशांत किशोर का नई राजनीति में स्वागत किया. चिराग पासवान से जब पूछा गया कि राजनीति में नए चेहरे जन्म ले रहे हैं जैसे जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष और वामपंथी नेता कन्हैया कुमार और प्रशान्त किशोर इनको किस रूप में देखते हैं ? तब चिराग ने कन्हैया कुमार को लेकर कहा, ''जिस सोच और बैकग्राउंड से वह आते हैं उस सोच का मैं बिल्कुल भी समर्थन नहीं करता इसलिए उन पर कोई टिप्पणी भी नहीं करूंगा.''

प्रशांत किशोर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, "जहां तक रही बात प्रशांत किशोर जी की तो मैं उनका स्वागत करता हूं. जितने भी ऐसे लाइक माइंडेड लोग हैं जिनकी सोच बिहार के विकास की है ऐसे हर व्यक्ति का मैं स्वागत करता हूं. जो लोग हमारे बिहार को जात-पात, धर्म और मजहब की राजनीति से मुक्त कराकर विकास के अगले पायदान पर लेकर जाना चाहते हैं उनका मैं स्वागत करता हूं.''

गौरतलब है कि चिराग पासवान ने प्रशांत किशोर के बारे में पहली बार खुलकर तारीफ की और फिर स्वागत किया. एक तरफ जेडीयू और बीजेपी ने प्रशांत किशोर के बारे में खुलकर आलोचना की थी. आज भी प्रशांत किशोर पर मौका मिलता है तो हमला बोल दिया जाता है.

इसके पहले उपेंद्र कुशवाहा , जीतन राम मांझी और  मुकेश सहनी जैसे नेता प्रशांत किशोर से नजदीकी बना रहे हैं. वहीं एनडीए की राय से अलग चिराग पासवान ना सिर्फ प्रशांत किशोर का स्वागत कर रहे हैं बल्कि राजनीति में उनकी सोच भी मिलने की बात कह रहे. सूत्र बताते हैं कि चिराग पासवान और प्रशांत किशोर दोनों ही एक दूसरे के संपर्क में हैं. ऐसे में बिहार की चुनावी सियासत में कुछ अलग देखने को मिल सकता है.

Suggested News