बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

साइकिल चलाकर गुरुग्राम से दरभंगा पहुंचने वाली लड़की की शिक्षा का खर्च उठाएंगे चिराग पासवान...

साइकिल चलाकर गुरुग्राम से दरभंगा पहुंचने वाली लड़की की शिक्षा का खर्च उठाएंगे चिराग पासवान...

PATNA: लोजपा ने लॉकडाउन के दौरान बीमार पिता को साइकिल पर बैठाकर हरियाणा के गुरुग्राम से 1200 किलोमीटर दूर बिहार के दरभंगा ले जाने वाली लड़की ज्योति कुमारी की पढ़ाई पर आने वाले खर्च को वहन करने की पेशकश की है।

लोजपा अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने रविवार को कहा कि वह लड़की और उसके परिवार से कई दिनों से बात कर रहे हैं और उससे अनुरोध किया है कि वह देश में जहां भी चाहे अपनी आगे की पढ़ाई करे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उसकी शिक्षा पर आने वाले खर्च को वहन करूंगा, चाहे वह किसी भी चीज की पढ़ाई करे।’’ 

गौरतलब है कि साइकिल पर पिता को पीछे बैठाकर लंबी दूरी तय करने के बाद ज्योति के सामने लगातार मदद के प्रस्ताव आ रहे हें। उसकी मुश्किलें और मजबूती प्रवासियों की कहानियों में से एक है जो कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से फैली महामारी की समस्या का सामना कर रहे हैं।

इसके पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने भी सराहना की है। इवांका ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, '15 साल की ज्योति कुमारी, अपने घायल पिता को 7 दिनों में 1,200 किलोमीटर की दूरी तय कर अपनी साइकिल पर बैठाकर अपने गांव ले गई।

Suggested News