बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कुढ़नी उपचुनाव में अपना कैंडिडेट उतारने को लेकर चिराग पासवान कर लिया बड़ा फैसला, बताया क्या है योजना

कुढ़नी उपचुनाव में अपना कैंडिडेट उतारने को  लेकर चिराग पासवान कर लिया बड़ा फैसला, बताया क्या है योजना

PATNA : बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव पूरे हो गए हैं। अब सभी राजनीतिक दलों की निगाहें अगल माह होनेवाले मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में होने वाले उपचुनाव की तरफ लग गई हैं। जहां कुछ दिन पहले राजद विधायक अनिल सहनी की सदस्यता समाप्त हुई थी और पांच दिसंबर को यहां चुनाव होना है। उपचुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा हो गई है। ऐसे में अब सबकी निगाहें इस बात पर है कि यहां कौन-कौन से चेहरे अपनी दावेदारी पेश करेंगें

जहां महागठबंधन की तरफ से लगभग यह तय है कि गोपालगंज और मोकामा के बाद राजद ही यहां से अपने कैंडिडेट उतारेगा। जदयू सिर्फ समर्थक की भूमिका में होगी। वही भाजपा ने साफ कर दिया है कि वह कुढ़नी उपचुनाव जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इन सबके बीच अब चर्चा इस बात की है कि चिराग पासवान की लोजपा अपने कैंडिंडेट यहां उतारेगी या नहीं।

चिराग ने खुद कर दिया साफ

बुधवार को पटना पहुंचे चिराग पासवान ने साफ कर दिया है कि गोपालगंज और मोकामा की तरह कुढ़नी में भी उनकी पार्टी कोई कैडिडेट नहीं उतारेगी। चिराग ने कहा कि उनकी पार्टी एनडीए के उम्मीदवार के साथ है। एनडीए जिसे टिकट देगी, लोजपा(रामविलास) उसका समर्थन करेगी

मुकेश सहनी  कर चुके हैं उम्मीदवार उतारने की घोषणा

बता दें कि इससे पहले वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने इस बात की घोषणा कर दी है कि उनकी पार्टी कुढ़नी उपचुनाव में अपना कैंडिडेट उतारेगी। हालांकि वीआईपी ने गोपालगंज और मोकामा में महागठबंधन के उम्मीदवार का समर्थन किय था। लेकिन इसका कोई फायदा पार्टी को नहीं मिला।

Suggested News