बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बोधगया में 8 नवम्बर को शुरू होगी चीवर दान पूजा, हजारों बौद्ध भिक्षुओं के शामिल होने की संभावना

बोधगया में 8 नवम्बर को शुरू होगी चीवर दान पूजा, हजारों बौद्ध भिक्षुओं के शामिल होने की संभावना

GAYA : बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर सोसाइटी की ओर से 8 नवम्बर से कठिन चीवर दान पूजा का शुभारंभ किया जायेगा. इसकी जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. इस पूजा का नेतृत्व जेनरल सेक्रेटरी पी शिवली महाथैरो और इंचार्ज एच सद्धातिस थेरो करेंगे. इस पूजा में लगभग हजारों बौद्ध भिक्षुओं के आने की संभावना जताई जा रही है. 

इसे भी पढ़े : कल चंपारण के दौरे पर जायेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रशासन की तैयारियां पूरी

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीलंका के संघ नायक महाथैरो लोग उपस्थित होंगे. इसके साथ-साथ श्रीलंका के हाई कमिश्नर के भी दिल्ली से आने की संभावना बताई गई है. गौरतलब है कि यह पूजा 8 तारीख को 4 बजे प्रदक्षिणा के रूप में रॉयल थाई मंदिर से शुरू होगी. इसके बाद मेन मंदिर तक चीवर लाया जाएगा. 

इसे भी पढ़े : महिला टीचर द्वारा छात्र के साथ अश्लील हरकत करने मामले को लेकर स्कूल पहुंची पुलिस, कई लोगों से की पूछताछ

8 तारीख की सुबह 8बजे से सूत्र चांटिंग पूजा शुरू की जाएगी. वहीं 9 तारीख को सुबह 5बजे महाबोधि सोसाइटी से खीर लेकर मेन मंदिर तक सभी भिक्षु पहुचेंगे और वापस चीवर लेकर आएंगे. उसके बाद महाबोधि सोसायटी मे सूत्र चांटिंग का पानी और धागा दिया जाएगा. उसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी बौद्ध भिक्षुगण को चिवर दान की जाएगी. इस कार्यक्रम की पूरी जानकारी महाबोधि सोसाइटी के राहुल भंते के द्वारा दी गई. 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News