बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

हर्षित के लिए चॉकलेट बना काल, नाना से जिदकर घर से बाहर निकला, गड्ढे में गिरा,मौत

हर्षित के लिए चॉकलेट बना काल, नाना से जिदकर घर से बाहर निकला, गड्ढे में गिरा,मौत

CHHAPRA : पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली पंचायत के निकुंभ टोला में पानी के गड्ढे में डूब जाने से 3 वर्षीय बालक की मौत हो गई। बालक मसरख थाना क्षेत्र  के पचुरुखवा गांव पप्पू कुमार सिंह का 3 वर्षीय पुत्र हर्षित राज बताया जा रहा है। वह रसौली में अपने ननिहाल नाना के यहां रहा था। 

नाना शिव कुमार सिंह ने बताया कि सुबह सुबह दुकान से टॉफी खरीदने गया था, उधर से लौटते समय सड़क के बगल में बने गड्ढे में पैर फिसल कर गिर जाने से डूब गया। काफी देर तक बच्चा नहीं लौटा तो छान बिन  किया गया। देखा गया कि पानी के गड्ढे में बच्चे की लाश तैर रही थी। बच्चे की डूबने की खबर  मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पानापुर लेकर आए जहां की चिकित्सक से मृत घोषित कर दी। 

स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। यूं अचानक पानी में डूबने से बालक की मौत हो जाने की वजह से परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल है। घटना से पूरे पंचायत में शोक की लहर है।


Suggested News