बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बदमाशों ने शिक्षक के गायब किये दो लाख रूपये, जांच में जुटी पुलिस

बदमाशों ने शिक्षक के गायब किये दो लाख रूपये, जांच में जुटी पुलिस

BHAGALPUR : नवगछिया शहर के मेन रोड के न्यू चांदनी मॉल के पास अपना किराना स्टोर से अपराधियों ने शिक्षक के दो लाख रुपये की चोरी कर ली है. अपराधियों ने शिक्षक के मोटरसाइकिल में बंधे झोले में रखा दो लाख रुपये का झोला काट कर रूपये उड़ा ले गए. घटना के संबध में कजरैली थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी शिक्षक मो. असद ने बताया कि मध्य विद्यालय बनिया में शिक्षक है. 

गुरुवार की दोपहर वे नवगछिया एसबीआई बैंक शाखा से घर निर्माण कार्य को लेकर दो लाख रुपये की निकासी की थी. पैसे की निकासी करने के बाद झोले में पास रख कर अपनी लाल रंग की हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल में झोले को बांध दिया. इसके बाद हम वहां से आगे निकल गए और बिहारी अतिथि सदन के पास मोटरसाइकिल को लगा कर किराना दुकान में कुछ सामान खरीद करने के लिए चला गया. दुकान से जब वापस लौटा तो देखा कि मोटरसाइकिल पर बांध कर रखा झोला गायब है. अपराधियों ने झोले को हैंडल के पास से काट कर झोला सहित पैसे लेकर चले गए थे. पैसे गायब होने के बाद पीड़ित शिक्षक ने घटना की सूचना नवगछिया पुलिस को दी. 


सूचना मिलते ही नवगछिया थानाध्यक्ष अमर विश्वास घटनास्थल पर पहुचें और मामले को छानबीन शुरू की. इस दौरान पुलिस ने किराना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा. सीसीटीवी कैमरे में घटना को अंजाम दे रहे युवक की पूरी गतिविधि कैद थी. सीसीटीवी फुटेज में एक युवक बड़ी ही चालाकी से मोटरसाइकिल में बांधे झोले को काट कर झोला लेकर वहां से निकल गया. वहीं नवगछिया थानाध्यक्ष अमर विश्वास ने कहा कि घटना के संदर्भ में पीड़ित के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. 

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट 

Suggested News