बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आज क्रिकेट को अलविदा कह देंगे क्रिस गेल, जानिये कुछ प्रमुख रिकॉर्ड

आज क्रिकेट को अलविदा कह देंगे क्रिस गेल, जानिये कुछ  प्रमुख रिकॉर्ड

दुनिया के महान  बल्लेबाजों में शुमार वेस्टइंडीज़ की टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ व ओपनर क्रिस गेल आज भारत के खिलाफ होने वाले सीरीज़ के आखिरी मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से सन्यास ले लेंगे। आज उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच है। उन्होंने आईसीसी विश्व कप से पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि वह भारत-वेस्टइंडीज़ सीरीज़ के बाद इस खेल को अलविदा कह देंगे। आज वो दिन है जब अंतिम बार वनडे क्रिकेट खेलकर क्रिस गेल सन्यास ले लेंगे।  

आपको बता दें कि बुधवार को वनडे सीरीज़ का तीसरा व आखिरी मैच है। इसके बाद टेस्ट सीरीज़ खेली जाएंगी और क्रिस गेल को टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है। स्पष्ट है कि तीसरा वनडे खेले जाने के साथ ही गेल का इंटरनेशनल करियर भी थम जाएगा। परंतु वह आईपीएल जैसी टी20 लीग खेलते रहेंगे। 

 ऐसे तो क्रिस गेल के नाम ढेर सारे रिकॉर्ड दर्ज है ,हम आपको उनके कुछ  प्रमुख और बेहतरीन  रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहें हैं।  

   

क्रिस गेल दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया। 

 

 गेल ऐसे एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट में तिहरा शतक,  वनडे में दोहरा शतक और टी20 क्रिकेट में शतक लगाया है। 

 

 गेल ऐसे एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ICC अंडर19 वर्ल्ड का, ICC वर्ल्ड टी20, ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप (50 ओवर), ICC चैंपियंस ट्रॉफी और ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप  में शतक लगाए हैं।

 

 दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में शतक लगाया।

 

 क्रिस गेल टी20 वर्ल्ड कप में दो शतक लगाने वाले पहले और एकमात्र खिलाड़ी हैं।

Suggested News