बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में एनडीए को सबक सिखाने के लिए विपक्षी एकता जरुरी-भाकपा माले

बिहार में एनडीए को सबक सिखाने के लिए विपक्षी एकता जरुरी-भाकपा माले

GAYA : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस लिया है. भाकपा -माले की गया जिला कमिटी भी चिन्हीत विधानसभा सीटों में से तीन विधानसभा स्तरीय कैडर कन्वेंशन के साथ चुनाव तैयारी में जुट गयी है. 

कार्यकर्ता कन्वेंशन में स्थाई समिति सदस्य सह गया जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी और लगातार बढ़ते जाने के ख़तरों के बीच बिहार में चुनाव कराने का चुनाव आयोग का फैसला जनता को बेहद मुश्किल में डालने वाला साबित हो सकता है. इन खतरों के प्रति विपक्ष ने आयोग को अगाह करते हुए फिलहाल चुनाव टालने का अपील किया था. 

लेकिन बिहार में समय से ही चुनाव कराने के आयोग के फैसले से चुनाव की तैयारी में उतरना आवश्यक है. चुनाव तैयारी के लिए घर-घर जनसंपर्क अभियान शुरू किया जायेगा. बुथों को केन्द्रित कर बुथ कमिटी और सोशल मीडिया ग्रुप के गठन में भी तेजी लाया जायेगा. 

माले नेताओं ने कहा कि बिहार में वृहद और मजबूत विपक्षी एकता के साथ वामपंथ की महत्त्वपूर्ण भागीदारी वक्त की मांग है. तभी बिहार में एनडीए को सबक सिखाया जा सकता है.

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Suggested News