बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चुनाव प्रचार करने गए BJP विधायक को ग्रामीणों ने भगाया, गाड़ी से नीचे नहीं उतरने दिया

चुनाव प्रचार करने गए BJP विधायक को ग्रामीणों ने भगाया, गाड़ी से नीचे नहीं उतरने दिया

न्यूज़ 4 नेशन डेस्क : बीजेपी के विधायक अपने काम का हवाला देकर अपने क्षेत्र की जनता से वोट मांगने गए थे पर जनता के विरोध के बाद उन्हें उलटे पांव वहां से वापस लौटना पड़ा. यह मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया के मटियारा जगदीश गांव की है. जहां विधायक काली प्रसाद बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा के समर्थन में सोमवार को वोट मांगने पहुंचे थे. 

ग्रामीणों का आरोप है कि चुनाव के बाद से पहली बार विधायक गांव के दौरे पर आए थे इसलिए ग्रामीण उनसे नाराज हो गए और उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका घेराव कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों और विधायक के बीच जमकर बहसबाजी होने लगी. जिसके बाद अपने पक्ष में माहौल नहीं बनता देख बीजेपी MLA वहां से लौट गए. 

गौरतलब है कि काली प्रसाद के विरोध का यह पहला मामला नहीं है. पिछले हफ्ते 18 अप्रैल को भी काली प्रसाद और सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद व बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा को गांव वालों ने गाड़ी से नीचे नहीं उतरने दिया था और जमकर विरोध किया था.  

Suggested News