बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीआईबी और आरपीएफ ने संयुक्त छापेमारी कर रेल टिकट के धंधेबाज को दबोचा, काफी संख्या में टिकट व नगद बरामद

सीआईबी और आरपीएफ ने संयुक्त छापेमारी कर रेल टिकट के धंधेबाज को दबोचा, काफी संख्या में टिकट व नगद बरामद

धंधेबाज 3 सालों से अवैध रूप से बना रहा था रेल टिकट, पुलिस कई दिनों से कर रही थी रेकी

CHHAPRA : सीआईबी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर के उपयोग से अवैध ई टिकट का कारोबार करने वाले एक धंधेबाज को धर दबोचा है। गुप्त सूचना के आधार पर टीम छपरा के महम्मदपुर स्थित दीक्षा फोटोस्टेट एंड कॉमन सर्विस सेंटर नामक दुकान पर छापेमारी की। उक्त दुकान के संचालक नितेश तिवारी, महम्मदपुर, थाना- माझी, जिला- छपरा, उम्र- 24 वर्ष को फेक नाम पत्ते से आईआरसीटीसी की कुल 17 फर्जी पर्सनल आईडी तैयार कर तथा उसपर रेलवे का ई टिकट बनाकर अवैध रूप से बेचने का आरोप पाते हुए गिरफ्तार किया गया। 

पूछताछ में पकड़े गए उपरोक्त अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा फर्जी नाम पत्ते से आईआरसीटीसी की पर्सनल यूजर आईडी बनाकर उसपर जरूरमंद व्यक्तियों से रेलवे ई टिकटों का आर्डर प्राप्त कर तथा बनाकर ग्राहकों को ₹500 से 1000 रुपये प्रति टिकट लाभ प्राप्त कर बेचा जाता है। उपरोक्त सभी आईआरसीटीसी आईडी, मोबाइल व लैपटॉप को चेक करने पर 22  सामान्य व तत्काल रेलवे ई टिकट  जिसकी कीमत 29562- रुपये बताया जाता है।  दुकान से अभियुक्त द्वारा रेलवे ई टिकट बनाने में प्रयुक्त 01  लैपटॉप तथा 01 अदद प्रिंटर, नगद 2580 रुपये, 02 अदद मोबाइल आदि को जब्त किया गया। उपरोक्त अभियुक्त द्वारा करीब 03 वर्षों से इस अनाधिकृत व गैरकानूनी कार्य में संलिप्त होना स्वीकार किया गया। इनके द्वारा प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर डेल्टा व एन जी ईं टीकरीब 3000 रुपये में ऑनलाइन खरीद कर उसके उपयोग से तत्काल ई टिकट बनाया जाता है, जिसका पेमेंट ऑनलाइन किया जाता है। 

मामले में उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध रेसुब पोस्ट छपरा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियान में प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय, हेड कान्स. मुकेश कुमार शाह, हेड कान्स. बन्धु, कान्स. आबिद अली, कान्स. राकेश कुमार प्रजापति/सभी रे.सु.बल पोस्ट छपरा व निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक संजय कुमार राय, स.उ.नि. मिथलेश शुक्ला, हेड कान्स. रवि प्रकाश शुक्ल, कान्स प्रताप सिंह आदि शामिल थे।



Suggested News