बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

छपरा जंक्शन पर सीआईबी और आरपीएफ ने की कार्रवाई, अवैध टिकट के साथ दलाल को किया गिरफ्तार

छपरा जंक्शन पर सीआईबी और आरपीएफ ने की कार्रवाई, अवैध टिकट के साथ दलाल को किया गिरफ्तार

CHAPRA : छपरा जंक्शन स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र से सीआईबी छपरा एवं रेलवे सुरक्षा बल छपरा की संयुक्त कार्रवाई में रेलवे टिकट की अवैध खरीद बिक्री में सम्मिलित एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया। 


मिली जानकारी के अनुसार छपरा जंक्शन पर प्राइवेट ठेकेदार के नियोजित कर्मचारी के रूप में काम करने वाले सागर कुमार पिता दयालु साह निवासी चैनपुर चमरिया थाना मशरक जिला छपरा उम्र 22 वर्ष खुद को रेलवे का कर्मचारी बताता था। वह ज़रुरतमंद रेलयात्रियों से संपर्क कर यात्रियों की मांग के अनुसार 500, से 1000 रुपए अधिक लेकर रेलवे का तत्काल टिकट एवं सामान्य आरक्षण टिकट की अवैध रूप से बिक्री करता था। 

गुप्त सूचना के आधार पर सीआईबी छपरा व आरपीएफ छपरा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए टिकट की अवैध रूप से खरीद बिक्री करने वाले दलाल सागर कुमार को गिरफ्तार किया गया।

 गिरफ्तार किए गए युवक से 4520 रुपए का एक तत्काल टिकट,3 आरक्षण मांगपत्र, एक मोबाइल एवं नगद 3550 रुपए सहित अन्य सामान बरामद किए गए। टिकट की अवैध दलाली करने वाले युवक को गिरफ्तार कर रेलवे सुरक्षा बल छपरा में मामला दर्ज किया गया है।

छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट 

Suggested News