बालू माफियाओं से रिश्ता रखना सर्किल इंस्पेक्टर को पड़ा भारी, डीआईजी ने किया निलंबित, वायरल वीडियो के बाद की कार्रवाई

बालू माफियाओं से रिश्ता रखना सर्किल इंस्पेक्टर को पड़ा भारी,

DEHRI ON SONE : खबर रोहतास जिले से है। जहां अमझोर के सर्किल इंस्पेक्टर उदय बहादुर को रोहतास के शाहाबाद के डीआईजी नवीन चंद्र झा बालू माफिया से साठगांठ के आरोप में निलंबित कर दिया है। 

बता दे की एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ था जिसमें समझोर के सर्किल इंस्पेक्टर उदय बहादुर किसी बालू कारोबारी से पैसे की लेनदेन से संबंधित बातचीत कर रहे थे। शाहाबाद रेंज के डीआईजी ने इस ऑडियो क्लिप की जांच करवाई। 

जांच के बाद जब मामला सही साबित हुआ तो उन्होंने सर्किल इंस्पेक्टर उदय बहादुर को बालू तस्करों से मिली भगत के आरोप में निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है।

Nsmch
NIHER

एक दिन पहले दारोगा को नौकरी से निकाला

बता दें कि एक दिन पहले ही डीआईजी ने काले हिरण शिकारकांड में लिप्त पाए जाने के बाद चेनारी थाने से निलंबित चल रहे दारोगा को नौकरी से बर्खास्त करने का आदेश जारी किया है।

रिपोर्ट  - रंजन कुमार