DESK : एक महीने पहले एक्ट्रैस कंगना रानौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारनेवाली सीआईएसफ की महिला कर्मी कुलविंदर कौर फिर चर्चा में है। इस बार का चर्चा का कारण उनका ट्रांसफर है। थप्पड़ कांड के बाद निलंबित चल रही कुलविंदर कौर का अब चंडीगढ़ से बंगलुरु कर दिया गया है। हालांकि, सीआईएसएफ ने साफ किया है कि वह अभी सस्पेंडेड ही हैं और उनके खिलाफ विभागीय जांच जारी है।
कुलविंदर कौर ने पिछले दिनों चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना को उनके अतीत में किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान से आहत होकर थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद कुलविंदर को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया था। थप्पड़ कांड के बाद कई किसान संगठनों ने कुलविंदर का समर्थन किया था। इसके अलावा, उनके पूरे परिवार व गांव वाले भी कुलविंदर के समर्थन में आ गए थे और उनके नौकरी से सस्पेंड किए जाने का विरोध जताया था।
पुलिस ने कुलविंदर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की थी। बॉलीवुड इंडस्ट्री में जहां कुछ लोगों ने कंगना का सपोर्ट करते हुए थप्पड़ मारने की घटना की निंदा की थी तो सिंगर विशाल ददलानी समेत कई कुलविंदर के सपोर्ट में आ गए थे। विशाल ने कहा था कि यदि सीआईएसएफ कर्मी के पद से हटाया जाता है तो वे उन्हें नौकरी देंगे।
कुलविंदर ने अपने बर्ताव के लिए मांगी है माफी
इस घटना के बाद सीआईएसएफ के शीर्ष अधिकारी विनय काजला ने बताया था कि कुलविंदर ने माफी मांगी है। उन्होंने ट्रिब्यून से बातचीत में माना था कि सुरक्षा में चूक हुई है और इसकी जांच शुरू हो गई है। उन्होंने यह भी कहा था कि कुलविंदर अब माफी मांग रही। इसके अलावा, मैंने खुद कंगना रनौत से मुलाकात करके उनसे माफी मांगी। कंगना ने कुलविंदर और उसके परिवार के बारे में भी पूछा था कि आखिर वह कौन हैं और परिवार का बैकग्राउंड क्या है।