PATNA: पटना में बरसात के मौसम में जलजमाव की होने वाली समस्या को लेकर पटना महापौर ने नगर निगम प्रशासन और बुडको के अधिकारियों के साथ हाई लेबल मीटिंग आयोजित की गई। लेकिन इस बैठक में ना ही नगर आयुक्त आए और ना ही बुडको के बड़े अधिकारी शामिल हुए।
दरअसल,बरसात के मौसम में होने वाले कई समस्याओं पर चर्चा करने के लिए मेयर की अध्यक्षता में आयुक्त और बुडको अधिकारियों के साथ जल जमाव सहित सम्बंधित मुद्दों पर समन्वय बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक महापौर सीता साहु की अध्यक्षता में हुई। लेकिन इस बैठक का नतीजा बेरंग निकला।
बता दें कि, मेयर ने हाल में ही पहाड़ी सम्प हाउस और नाला उड़ाही का निरीक्षण किया था। जिसमें भारी अनियमित्ता को देखते हुए उन्होंने जांच की आदेश दिया था। पहाड़ी पर ग्यारह सम्प हाउस में महज दो ही चालू है। जिससे बरसात में शहर को डूबने की चिंता सत्ता रही है।
वहीं बुडको पर आरोप है कि कई योजनाओ में सड़को पर गड्ढ़े खोद सीवरेज और पम्प को नुकसान पहुंचाया गया है। जिससे आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ती है। बताते चलें कि हर साल बारिश के मौसम में राजधानी के कई इलाके में जल जमाव का सामना लोगों को करना पड़ता है। इस साल भी राजधानीवासियों को बरसात में भारी समस्याओं को झेलना पड़ सकता है।