बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

इंजीनियर साहब को शराब का शौक पड़ा महंगा, पहुंच गये हवालात, 45 बोतल शराब बरामद

इंजीनियर साहब को शराब का शौक पड़ा महंगा, पहुंच गये हवालात, 45 बोतल शराब बरामद

पटना : शराब के शौकीन सिविल इंजीनियर को ये शौक महंगा पड़ गया। इस शौक ने उसे सलाखों के पीछे धकेल दिया। दरअसल बिहार में शराबबंदी है और इसको लेकर यहां कठोर कानून भी है। इंद्रजीत को गुप्त सूचना के आधार पर पाटलिपुत्रा थाने की पुलिस ने पकड़ा है। नेहरू नगर के रास्ते वो कंकड़बाग की ओर जा रहा था। उसने पीठ पर एक बैग टांग रखी थी। जब पुलिस ने बैग को खंगाला तो उसकी आंखें फटी रह गयीं। पुलिस को बैग से तीन बोतल विदेशी शराब मिली। इंद्रजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आयी। इंस्पेक्टर टीएन तिवारी ने बताया कि पूछताछ में इंद्रजीत ने कई खुलासे किए, जिसके बाद 42 बोतल शराब बरामद की गयी। इंद्रजीत जिस अपार्टमेंट में रहता है, वहां की तलाशी ली गयी। 


CIVIL-ENGINEER-ARRESTED-BY-PATNA-POLICE-45-BOTTLES-OF-LIQUOR-RECOVERED2.jpg

मैनपुरा स्थित मैत्रीकुंज अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 105 को खंगाला गया। हालांकि वहां से कुछ नहीं मिला। पुलिस ने जब बेसमेंट में खड़ी इंद्रजीत के स्कॉर्पियो को चेक किया तो उसके होश उड़ गये। गाड़ी से 42 बोतल शराब बरामद हुई। जांच में पता चला कि इंद्रजीत ने शराब की इस खेप को पटना के ही खेमनीचक से मंगवाया था। उसके बारे में पता चला कि वो डेली शराब पीता है। बैग में तीन बोतल शराब लेकर वो कंकड़बाग में अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाने जा रहा था लेकिन उसके पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया।  

Suggested News