बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

युवाओं को सीएम का तोहफा, नौकरी नहीं मिली तो एजुकेशन लोन माफ

युवाओं को सीएम का तोहफा, नौकरी नहीं मिली तो एजुकेशन लोन माफ

DARBHANGA : मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ने प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने कहा है कि पढ़ाई के बाद यदि नौकरी नहीं मिलती है तो एजुकेशन लोन को माफ कर दिया जायेगा। 

सीएम मंगलवार को दरभंगा के हायाघाट प्रखंड के बिशनपुर गांव इलाके के प्रख्यात शिक्षाविद् व समता पार्टी के समय से ही नीतीश कुमार के साथ रहे स्व. प्रो. उमाकांत चौधरी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया। 

उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने बच्चों को खूब पढ़ाएं। इसके लिए राज्य सरकार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू की है। इसके तहत लोन लेने और पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी नहीं मिलने की स्थिति में छात्र-छात्राओं को एजुकेशन लोन चुकाने से मुक्ति मिल जाएगी। 

सीएम ने कहा कि बिहार में हम उच्च शिक्षा के प्रतिशत को 13 से बढ़ाकर 30 तक ले जाएंगे।

दरभंगा से फिरोज अहमद की रिपोर्ट

Suggested News