बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में बोले भूपेश बघेल- कांग्रेस हमेशा तूफानों से टकराई है...आज के थपेड़ों से डरने की जरुरत नहीं

पटना में बोले भूपेश बघेल- कांग्रेस हमेशा तूफानों से टकराई है...आज के थपेड़ों से डरने की जरुरत नहीं

PATNA: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पटना में बिहार कांग्रेस द्वारा आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा तूफानों से टकराई है, उसे आज के थपेड़ों से डरने की जरुरत नहीं है। बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि आज बिहार में रोजगार नहीं मिल रहा है। बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे में कार्यकर्ताओं को बिहार में संघर्ष के लिए तैयार हो जाना चाहिए।

कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि धारा 370 बीजेपी का एजेंडा था। जम्मू कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश बना किस सभा से ये प्रस्ताव पारित हुआ? उन्होंने पूछा कि बिहार को केंद्र शासित प्रदेश बना दे तो क्या किसी को स्वीकार होगा। बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू हो जाए तो किसे स्वीकार होगा।

छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि बिहार ने देश को सामाजिक न्याय के लिए लड़ना सिखाया है। लोकसभा चुनाव में इतने बड़े रिकॉर्ड से पहली बार लोग जीते। 3 से 4 लाख वोट के अंतर से जीत कोई आम बात नहीं है बावजूद इसके लोगों में उत्साह नहीं है। लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।



Suggested News