बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रांची में सामुदायिक वन अधिकार को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

रांची में सामुदायिक वन अधिकार को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

RANCHI : आज डॉक्टर रामदयाल मुंडा ट्राईबल वेलफेयर रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ रांची की ओर से सामुदायिक वन अधिकार को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दीप जलाकर किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जंगलों में जो उपज होती है. उसे आय का स्रोत कैसे बनाया जाए. इस कार्यशाला में इस मुद्दे पर चर्चा होगी. 

उन्होंने कहा कि हमारी आदत है कि जब जरूरत होती है तभी हम कोई भी चीज चाहते हैं. यह कार्य पहले हो जाना चाहिए था. उन्होंने प्राकृतिक सौंदर्य और विकास को लेकर कहा कि आज देश में कई ऐसे राज्य हैं. जिनके पास केवल प्राकृतिक सौंदर्य है. लेकिन वे विकसित राज्य हैं. वही हमारे पास खनिज है और प्राकृतिक सौंदर्य भी. लेकिन उस जगह हम नहीं पहुंच पाए हैं जहां पहुंचना चाहिए था. 

वहीं वन कानून में संशोधन को लेकर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री पर चुटकी लेते हुए कहा की कुछ ऐसे वन कानून है. जिन्हें बनाया तो गया. लेकिन बाद में उसे बंद भी करना पड़ा. 

वही मशरूम को लेकर हेमंत सोरेन ने कहा की पता चला है प्रधानमंत्री भी मशरूम खाते हैं लेकिन कहां से मंगाते हैं पता नहीं.

रांची से कुंदन की रिपोर्ट 

Suggested News